सुबिचार इन हिन्दी || Subichar In Hindi - Hindi Story

Latest

I am Provided Short Story ,Hindi Quotes,Helthcare in Hind

Friday, September 15, 2017

सुबिचार इन हिन्दी || Subichar In Hindi


   सुबिचार इन हिन्दी



(1)   दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इन्सान है जो चाहता है
        की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो



(2)   औरतो को देने वाले उपहार में सबसे बेहतरीन उपहार है उसका
        आदर करना, जो हर को ही नसीब नहीं होता.


(3)    अपने शब्द प्रयोग पे ध्यान दीजिये क्यूंकि लड़ी और तलवार से सिर्फ हड्डिया टूटती है
         परंतु शब्दों के प्रहार से अक्सर रिश्ते टूटते है.


(4)   भगवान कहते हैं उदास मत होना कूयोकि में तुम्हारे साथ हू सामने नहीं पर
        आसपास हू पलकों को बंद कर दिल से याद करना में और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हू.



(5)   दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
        जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो.



(6)   भगवान कहते हैं उदास मत होना कूयोकि में तुम्हारे साथ हू सामने नहीं पर
       आसपास हू पलकों को बंद कर दिल से याद करना में और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हू.



(7)    इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा है “दिल”,
        वो ही साफ न हो तो चमकता “चेहरा” किस काम का.



(8)   सबंधो को निभाने के लिए समय निकालिये वरना
        जब आपके पास समय होगा तब तक सबंध ही न बचे.



(9)   मदद करने के लिए सिर्फ ही धन की जरुरत नहीं होती है,
        उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है.



(10)  दूसरा मौका सिर्फ कहानिया देती है, 
         जिंदगी नहीं तुम बस जैसे हो वैसे हो जाओ,
         बस अपने को कुछ और बताना छोड़ दो.






No comments:

Post a Comment